कुरकुरे गोदाम में कैसे लगी आग, सस्पेंस बरकरार नगर थाना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड कर्मियों की त्वरित कार्रवाई तथा सूझबूझ से आग पर तुरंत पा लिया गया काबू
अजय कुमार पाण्डेय औरंगाबाद:-( बिहार ) नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 02 पर रतनुआ पेट्रोल पंप के समीप औरंगाबाद बाईपास - गया रोड में गुरुवार की संध्या कुरकुरे गोदाम में अचानक आग लग गई! लेकिन गनीमत यही रही कि उसी वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 02 पर ही नगर थाना के सब इंस्पेक्टर बिपिन बिहारी सिंह अपने पुलिस बल के साथ ड्यूटी कर रहे थे! जब कुरकुरे गोदाम में अचानक आग लगी तो आग लगने के बाद नगर थाने के सब इंस्पेक्टर एवं पुलिस बल ने आकाश में अचानक धुए को उठते देखा! तब सब इंस्पेक्टर विपिन बिहारी सिंह ने त्वरित फायर ब्रिगेड को फोन कर तुरंत बुला लिया! अन्यथा गोदाम में रखी सामान का बहुत बड़ा नुकसान हो जाता!लेकिन फायर ब्रिगेड के मौके पर कुछ ही समय में पहुंच जाने की वजह से गोदाम में बनी तीन कमरे में से एक ही कमरे का कुछ सामान जला! शेष दो कमरे में रखी हुई कुरकुरे की पेटी बच गई! जिससे नगर थाने की पुलिस एवं फायर ब्रिगेड टीम की छवि जनता के बीच अवश्य ही सराहनीय रहा हैं! मौके पर पहुंचे संवाददाता की मुलाकात जब कुरकुरे गोदाम के मालिक की मां से हुई तो पूछे जाने के बाद सिर्फ इतना ही रट लगा रही थी कि हम लोग तो बर्बाद हो गए! जब संवाददाता ने कुरकुरे गोदाम मालिक के मां से पूछा कि आपके गोदाम में आग कैसे लगी? और यह गोदाम किसके नाम से है? तब सिर्फ रोते हुए इतना ही कहा कि यह गोदाम मेरा बड़ा बेटा के नाम पर है और कल ही यानी कि बुधवार दिनांक - 07 अप्रैल 2021 को गोदाम में काफी कुरकुरे मंगाया था! आग किसने लगाया! हमलोगों को कोई कोई पता नहीं है! लेकिन हम लोग तो बर्बाद हो गए! ज्ञात हो कि कुरकुरे गोदाम में आग कैसे लगी? इसी बात को लेकर मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों में भी तरह - तरह की सवाले उठ ही रही थी कि यहां पर गोदाम के पास न तो कोई मकान है और न ही कोई लाइन होटल या होटल? तो फिर आग कैसे लग सकती है? इसलिए इस गोदाम में अवश्य ही किसी ने आग लगाई है! प्रत्यक्षदर्शियों एवं मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस टीम, दमकल कर्मियों का भी कहना था की यदि यहां पर मकान भी है तो काफी हटकर उत्तर दिशा में खेतों में बना हुआ है और दूसरा सवाल लोगों के मन में यह भी उठ रहा था कि जिस कुरकुरे के गोदाम में आग लगी है! उस गोदाम के मकान में वायरिंग भी नहीं कराया गया है तो फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से भी आग नहीं लग सकती है? इसलिए इस कुरकुरे गोदाम के मकान में आग कैसे लगी? यह तो निष्पक्ष जांच के बाद ही असली खुलासा हो पाएगा?