नीतीश कुमार की सरकार बिहार में पूरी तरह से है फेल - मनोज सिंह

अजय कुमार पाण्डेय औरंगाबाद: -( बिहार )   बिहार - विधानसभा चुनाव 2020 में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी रह चुके मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता से हुई भेंटवार्ता के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा है कि इनके शासन में बिहार की शासन -  व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई* है! *बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके* हैं! *शराब माफियाओं द्वारा प्रत्येक स्थानों पर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री करवायी जा रही* है! *इतना ही नहीं इनके शासनकाल में तो अब शराब माफिया अपने आदमियों के माध्यम से मनमानी रेटो पर   अवैध शराब की होम डिलीवरी तक भी करवा रहे* हैं!  *जो प्रदेशवासियों से भी छुपी हुई नहीं* है! *बिहार में पूर्ण शराबबंदी के नाम पर सिर्फ ढकोसलाबाजी* है! *हाल ही में बिहार के नवादा जिले में 15 लोगों की जहरीली शराब पीने से ही मौत हो* गई! *जिसकी खबर विभिन्न समाचार पत्रों, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमुखता से प्रकाशित एवं प्रसारित भी की* गई! *इसके अलावे मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी के मखदुमपुर गांव में एक ही परिवार के 05 लोगों की हत्या कर दी* गई! *मधुबनी कांड पर ही लोजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना घटने के बावजूद जिस तरह से सत्ता पक्ष द्वारा अभी तक पीड़ित परिवार के साथ किसी भी तरह का सहयोग की घोषणा नहीं किया जाना एवं इस घटना पर संवेदना तक भी व्यक्त नहीं किया जाना यह स्पष्ट दर्शाता है कि इस बार की बिहार में सरकार अपराधी, पुलिस गठजोड़ की सरकार* है!  *इसके अलावे 05 अप्रैल 2021 को लॉकडाउन के नाम पर सासाराम स्थित शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा, गौरक्षणी, सासाराम जंक्शन तथा समाहरणालय में भी कोचिंग संस्थानों के छात्र - छात्राओं द्वारा जमकर उत्पात मचाया* गया! *जो किसी से भी छुपी हुई नहीं* है! *इसलिए बिहार में अपराधी, शराब माफिया मस्त* है! *वहीं नीतीश कुमार ने भी बिहार की जनता से अपना विश्वास खो दिया* है *तथा बिहार के मुख्यमंत्री का प्रशासनिक पकड़ भी खत्म हो चुकी* है!