कंटेनमेंट एरिया के लोग हो जाओ सतर्क बाहर निकलोगे तो होगी दंडात्मक कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट एरिया का किया निरीक्षण लोगों को थमाया नोटिस

रजनी लिटोरिया दतिया :-  बिगत तीन दिन से  कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों की जो  रिपोर्ट आ रही है,वह जिला प्रशासन के साथ-साथ शहर वासियों एवं प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है! क्योंकि इस वक्त प्रदेश में संक्रमण की जो रफ्तार है वह बहुत तेजी से जोर पकड़ रही है! और इसी बीच दतिया शहर में कंटेनमेंट एरिया के लोगों का बाहर निकलना लोगों से मिलना  की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे आनन-फानन में  ASP कमल मौर्य  एसडीएम अशोक  सिंह चौहान कंटेनमेंट एरिया में निरीक्षण के लिए पहुंचे और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी साथ ही नोटिस थमा दिए यदि आप नहीं माने तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी! इस दौरान  एसडीओपी सुमित अग्रवाल,तहसीलदार नितेश भार्गव, पटवारी राधा बल्लभ, कोतवाली टीआई धनेंद्र भदोरिया दतिया के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे