आज कुरवाई थाने में व्यापारियों के साथ कोरोना की रोकथाम के लिए एक विशेष बैठक रखी गई

विदिशा :-आज कुरवाई थाने में व्यापारियों के साथ कोरोना की रोकथाम के लिए एक विशेष बैठक रखी गई जिसमें व्यापारियों से प्रशासन ने सहयोग की अपेक्षा रखते हुए प्रशासन ने व्यापारियों से कहा कि आप हमारी लिए सहयोग करें जिससे कि हम इस महामारी से लड़ सकें माननीय मुख्यमंत्री जी और गृह मंत्री जी ने जो आदेश पारित किया है उसके हिसाब से प्रशासन एवं व्यापारियों को मिलकर इस महामारी से लड़ना है हम लोग डाउन लगाने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि लॉकडाउन से व्यापार प्रभावित होता है और जनता परेशान होती है क्योंकि लोग डाउन इसका सलूशन नहीं है व्यापारियों को इस पर करें कदम उठाने पड़ेंगे और ग्राहकों से दूरियां बनाकर अपनी दुकान एवं व्यापार चलाना पड़ेगा और व्यापारी अगर चाहे तो इस चैन को हम मिलकर जल्दी तोड़ सकेंगे और व्यापारी भाइयों हमारे पास इतना प्रशासन बल नहीं है कि हम अकेले लड़ सकें इसलिए आपको हमारा अंग बनकर हमारा सहयोग करना होगा जिससे कि हम इस महामारी से लड़ सकें आपसे हमें बड़ी उम्मीद है कि आप हमारा सहयोग करेंगे जिससे कि आप आपका परिवार और आम नागरिक सुरक्षित रहें अगर ग्राहक आपकी दुकान पर बिना मार्क्स लगाए आता है तो आप उसे सामान नहीं देंगे जिससे कि वह मार्क्स लगा कर आए अगर कोई ग्राहक मकसद आकर नहीं आता तो आप 1 मार्क्स उसे दीजिए और उसे मार्क्स लगाने के लिए कहिए और मार्क्स फ्री में नहीं दीजिए मार्क्स जो भी ₹5 ₹10 हो उस से उस मार्क्स का दीजिए क्योंकि उसे मार्क्स लगाए बगैर कोई सामान नहीं देगा तो जनता मार्क्स लगाकर जरूर आएगी और हम रोज रोज कार्रवाई करना नहीं चाहते क्योंकि रोज-रोज हम दुकानें बंद करा कर कार्यवाही नहीं करना चाहते क्योंकि आप सहयोग करेंगे तो हमें कार्रवाई करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी माननीय विधायक जी ने कहा की जनता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए जो कदम उठाना पड़ेगा हम उठाएंगे पर व्यापारियों से भी आग्रह किया मैं हाथ जोड़कर आपसे आग्रह करता हूं कि आप आप हमारा सहयोग करिए और ग्राहकों से दूरियां बनाकर रख लें जिससे कि ग्राहक सुरक्षित रहें आप भी सुरक्षित रहें और जो व्यक्ति इसका पालन ना करें उस पर कड़ी कार्रवाई प्रशासन से करने की हिदायत दी वो कहा कि जो व्यक्ति नहीं मानता उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा क्योंकि हम सिर्फ जनता की जान बचाना चाहते हैं हॉस्पिटलों में जगह नहीं हैं ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है और आप समझ सकते हैं कि यह महामारी किसी कि नहीं हैं और हाल ही में एक जैन परिवार से दुखद निधन हुआ है इस महामारी से इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरी जनता सुरक्षित रहे पैसा तो हम फिर कमा लेंगे पर जान वापस नहीं मिलती और बैठक में उपस्थित रहे माननीय विधायक हरि सिंह सप्रे एसडीएम मैडम एसडीओपी महोदय कुरवाई टीआई महोदय कुरवाई।            .                         .                   

 

राकेश प्रजापति कुरवाई जिला विदिशा की रिपोर्ट