कांग्रेस द्वारा मनाई गई भारतरत्न बाबासाहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 130वीं जयंती समारोह

अजय कुमार पाण्डेय गया: ( बिहार ) बुधवार दिनांक -  14 अप्रैल 2021 को कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में भारतरत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 130वीं जयंती मनाई गई! *कांग्रेस पार्टी द्वारा कोरोनावायरस महामारी संकट को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा -  निर्देशों का अनुपालन करते हुए बाबासाहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के तैलीय चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व एवम् कृतित्व पर प्रकाश डाला* गया। *इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो0 विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह,  राम प्रमोद सिंह, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह,  संतोष सिंह, शिव कुमार चौरसिया,राम प्रवेश सिंह,, विनोद बनारसी, बबलू कुमार, रंजीत सिंह, लाडला आलम, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी ने कहा कि महामानव भारतीय संविधान के निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी देश के पहले कानून मंत्री के रूप में देश में स्वतंत्रता, समरसता, समानता, के लिए आजीवन संघर्षरत* रहें! *कांग्रेस नेताओ ने कहा की आज इस महामानव के बनाए संविधान को सत्ता में बैठे लोग तार - तार, कर रहे* है! *संवैधानिक संस्थानों के साथ छेड़ - छाड़ कर रहे* है ।