मुंबई:- ( संवाददाता) स्लम सुधार योजना के तहत एक सरकारी प्रोजेक्ट में आकृती / हब टाऊन डेवलपर विमल शाह द्वारा की गई चोरी को समय आणे पर जनहित याचिका के माध्यम से उसके साथीदारो के साथ नंगा करुंगा, यह बात पँथर डॉ. राजन माकणी कर ने हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुये बताई।
डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव पैंथर डॉ. राजन माकनिकर और उनके सहयोगी महासचिव कॅप्टन श्रवण गायकवाड़ इन दो रिपब्लिकन पैंथर्स ने एमआईडीसी और पुलिस बल के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के साथ हाथ मिलाकर डेवलोपर द्वारा मुंबई के अंधेरी एमआईडीसी क्षेत्र में 99124.36 वर्ग मीटर भूमि पर झुग्गी सुधार योजना के तहत चलाए गए प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार किया है। इसे प्रकट करने के लिए आंदोलन उभारा गया है।
MIDC और पुलिस प्रशासन विभिन्न शिकायतों और आंदोलन के बावजूद डेवलपर पर अंकुश लगाने में असमर्थ रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि डेवलपर्स कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और 420 पूर्व स्थानीय नगरसेवक मुर्जी पटेल के साथ मिलकर येऊ भ्रष्ट कार्य कर राहा है।
डॉ. माकणीकर ने येह कहा की, आंदोलन को दबाने के लिए सभी तरह के धमकीया, नोटिस और प्रलोभन दिए जा रहे हैं। मैं इस तरह के खोखले धमकी और प्रलोभनों का शिकार नहीं होऊंगा। मेरी आवाज तभी खामोश होगी, जब विमल शाह या उनके साथि मुझे की गोली मारकर हत्या करेंगे।
सम्मानित लोगों ने मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए, चोर दलाल और फ्रॉड लोगो का काम नही, याद रख, मेरे पास परियोजना में चोरी के सभी सबूत हैं, तुझे तो अदालत मे भी नंगा करुंगा डॉ. राजन माकणीकर ने कहा।
डॉ. माकनिकर और श्रवण गायकवाड़ ने बताया कि समय आणे पर विमल शाह के खिलाफ जनहित याचिका दायर करके बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करके अदालत के माध्यम से महादलाल झोलर मुरजी पटेल और विमल शाह को गिरफ्तार करेंगे।