दतिया पुलिस की मानवता घर से नाराज होकर निकली लड़की को पहुंचाया घर वालों के पास

रजनी लिटोरिया दतिया डेस्क :- जैसे कि इस वक्त कोरोना के दौरान मध्य प्रदेश के सभी जिलों  में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है! पुलिस निरंतर चेकिंग में लगी हुई है इसी दौरान ट्रैफिक इंचार्ज नईम खान द्वारा राजगढ़ चौराहे पर चेकिंग के दौरान मामला एक लड़की का आया तो सूबेदार नईम खान ने निर्भया पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की से पूछा  गया कि कर्फ्यू लगा हुआ है आप किधर जा रही हो सकारात्मक जवाब ना मिलने पर पुलिस को संदेह हुआ ! तो और कठोरता से पूछताछ की गई  तो नाबालिक लड़की ने  घर से नाराज होकर भागने की बात कबूली! जिस पर निर्भया पुलिस द्वारा दतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को सूचना दी गई तत्काल मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर नाबालिक लड़की के‌ दतिया एसडीओपी सुमित अग्रवाल को आदेशित करते हुए कहां संज्ञान में लेकर परिजनों को सूचना दे बच्ची को घर भिजवाए बता दे एसडीओपी द्वारा कोतवाली टीआई धनेंद्र भदोरिया को सूचित करते हुए बच्ची के घर सूचना कर परिजनों के सुपुर्द कर दें कोतवाली टीआई ने परिजनों को सूचना दे दी है जल्द लड़की अपने घर पहुंच जाएगी  यह सराहनीय कार्य जो दतिया पुलिस की मानवीय चेहरे को दर्शाती है!