नगर पालिका ऑडिट शाखा की मोहतरमा मैडम ने ठान लिया मैं उडाऊंगी कलेक्टर के आदेश की धज्जियां

 ऑडिट शाखा में नहीं दे रही है मोहतरमा समय अटके पड़े हुए हैं ठेकेदारों के बिल

रजनी लिटोरिया दतिया डेस्क:- जी हां मामला दतिया जिले की नगर पालिका कहां है जहां  ऑडिट शाखा का अतिरिक्त प्रभार लिए हुए  महिला अधिकारी यामिनी छत्तर द्वारा किया जा रहा है अपने जिम्मेदारी का दुरुपयोग! यह मोहतरमा मैडम 15 से 20 दिन में तो विभाग में आती है ठेकेदारों के  बिलों को  अनायास रोक देती हैं जिससे ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है असर! साथ ही अपने कर्मचारियों से नहीं करते हैं सीधे मुंह बात!और तो और हद तो तब हो गई जब मीडिया का कैमरा पहुंचा तो   मैडम के चेहरे पर नहीं दिखी कोई  शिकस्त  मानो कुछ हुआ ही नहीं! अपनी जिम्मेदारी को लेकर मोहतरमा मैडम ने नहीं दिया सकारात्मक जवाब जो कहीं ना कहीं इनकी गैर जिम्मेदाराना हरकत को बयां करती है!
 और इस वक्त कोरोना का  समय  जहां जिला कलेक्टर द्वारा आदेश भी पारित कर दिया गया है शासकीय अधिकारी कर्मचारी   नहीं करेगा सीमा पार लेकिन इन मोहतरमा ने तो ठान  लिया कि मैं कलेक्टर की धज्जियां उड़ाती ही रहूंगी !सीमा पर तो छोड़ो जिला पार से आती हैं यह मोहतरमा! इनका साफ-साफ कहना है जब मुझे टाइम मिलेगा तभी मैं आती हूं जो सीधा सीधा कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन है! यहां तक कि पत्रकार द्वारा नाम और पद पूछने पर भी मैडम ने नहीं दिया जवाब क्या ऐसे ही करती हैं ये  मोहतरमा जनसेवा! अब देखना होगा कि खबर  दिखाने पर जिला प्रशासन एवं मोहतरमा का विभाग क्या कार्यवाही करता है!
 इन मोहतरमा की कार्यशैली को लेकर आखिर क्या कुछ कहा ठेकेदार एवं नगर पालिका सीएमओ ने देखिए