कोविड 19 संक्रमण के प्रसार में बढ़ोतरी एवं राज्यो में लॉकडाउन किये जाने की संभावना

दिनेश कुमार पंडित गया (बिहार)कोविड 19 संक्रमण के प्रसार में बढ़ोतरी एवं राज्यो में लॉकडाउन किये जाने की संभावना के कारण विभिन्न राज्यों से बिहार के प्रवासी श्रमिक अपने राज्य वापस आ रहे हैं। साथ ही बिहार के प्रवासी श्रमिकों को अन्य राज्य में हो रही परेशानियों का दृष्टांत भी विभिन्न संचार माध्यमों से प्राप्त हो रहे हैं। 
             इस कार्य हेतु ज़िला स्तर पर कॉल सेन्टर सह परामर्श केंद्रों को पुनः क्रियाशील करने की आवश्यकता है। राज्य के बाहर से आने वाले अप्रवासी कामगार, मज़दूर एवं श्रमिको को विभिन्न प्रकार की सुविधा यथा भोजन, आवासन, परिवहन, चिकित्सा इत्यादि की समस्या उत्पन्न होने के आलोक में निराकरण हेतु ज़िला स्तर पर ज़िला पदाधिकारी द्वारा कॉल सेन्टर सह परामर्श केंद्र का गठन किया गया है। इस कॉल सेन्टर सह परामर्श केंद्र के नोडल पदाधिकारी श्री चंदन कुमार, श्रमाधीक्षक (9640591002), सहयोगी पदाधिकारी का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर श्री सुनील कुमार पंकज, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, अतरी (9507834278), श्री राजीव रंजन निखर, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, मोहनपुर (9661497912) एवं श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बोधगया (8757174787) है। 
               प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी तथा सहयोगी पदाधिकारी बिहार राज्य के विभिन्न स्थानों से गया जिला में आने वाले अप्रवासी कामगार/मजदूर एवं अन्य फंसे लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सहयोग से कराना सुनिश्चित करेंगे तथा कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण/ लक्षण के प्रेक्षण हेतु उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन/आइसोलेशन सेंटर में करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा उनपर लगातार नजर रखेंगे। कोविड-19 के लक्षण परिलक्षित होने पर ऐसे संक्रमित व्यक्तियों को सिविल सर्जन/अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया से समन्वय स्थापित कर आइसोलेशन सेंटर में भेजेंगे। *यह कोषांग श्रमायुक्त कार्यालय, गया में कार्यरत रहेगा।*