दतिया कलेक्टर संजय कुमार की मीडिया के माध्यम से जनता से अपील
रजनी लिटोरिया :- दतिया में प्रतिदिन निकल रहे हैं कोरोनासे संक्रमित लोग जिसका मुख्य कारण बेवजह लोगों का घर से बाहर निकलना एवं लोगों का लोगों से संपर्क हो ना बताया जा रहा है!
जिसे गंभीरता से लेते हुए दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने न्यू कलेक्ट्रेट में की पत्रकार वार्ता!
वार्तालाप के दौरान कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से दतिया लगभग 10 लाख की आबादी वाले जिले की जनता से विगत कोरोना कर्फू के शेष दिनों में दतिया की जनता से टोटल घरों में ही रहने की अपील की!
कलेक्टर संजय कुमार ने दतिया जिले वासियों से कहा यह ऐसी बीमारी है जो एक दूसरे के संपर्क से फैल रही है और यदि ऐसा ही रहा तो दतिया की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी सक्षम नहीं है कि आने वाली विपत्ति को संभाल सके! इसलिए संक्रमण की इस चैन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन कर्फ्यू के शेष दिन कठोर रहेगा! इसलिए अपने घरों में पूर्ण रूप से लॉक हो जाएं!
जिनके यहां शादी हैं वह दोनों परिवार आपस में ही इसका समाधान निकालें!
इस प्रेस वार्ता दौरान जिला पंचायत सीईओ अतेंद्र सिंह गुर्जर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.बी.कुरेले, जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार भारती उपस्थित रहे!