कोरोना प्रभावित व्यक्तियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने पर जोर

मुरैना:- 23 अप्रैल 2021/ वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर से अनेकों लोग प्रभावित हो रहे है, इसके लिये जिला प्रशासन, डाॅक्टर्स, नर्से रात-दिन काम कर रहे है। ऐसे में कोरोना प्रभावित व्यक्तियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने तथा उनमें सकारात्मक सोच विकसित करने के लिये राज्य आनंद संस्थान मुरैना की जिला इकाई के मास्टर ट्रेनर्स आनंद सहयोग आनंदकों ने यह बीड़ा उठाया है।  यह बात गुरूवार को शाम 5 बजे कोरोना वाॅलेंटियर्स की आयोजित गूगल मीट में कही गई। कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन की अभिनव पहल, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव के सहयोग से एवं जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग श्री आरकेएस तोमर के मार्गदर्शन में गुरूवार को आयोजित इस गूगल मीट में कहा गया कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर से अनेको नागरिक प्रभावित हो रहे हैं। इनके लिए जिला प्रशासन, डॉक्टर, नर्सें रात दिन काम कर रहे हैं। ऐसे में करोना प्रभावित व्यक्तियों को मानसिक रुप से सशक्त बनाने तथा उनमें सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए राज्य आनंद संस्थान मुरैना की जिला इकाई के मास्टर ट्रेनर, आनंद सहयोगी, आनंदको ने यह सराहनीय कदम उठाया है। ये जिला चिकित्सालय से प्राप्त पॉजिटिव व्यक्तियों की सूची से व्यक्तिगत रूप से मोबाइल पर संपर्क करके उन्हें मानसिक रुप से सशक्त होने तथा सकारात्मक सोच के साथ रहकर बीमारी को हराने के गुर सिखाएंगे। इसी पर राज्य संस्थान भोपाल के श्री मुकेश कारुआ ने भी प्रकाश डाला तथा इस अभिनव प्रयास की सराहना भी की।    इस मीटिंग में राज्य आनंद संस्थान जिला इकाई मुरैना के जिला सम्पर्क व्यक्ति श्री बाल किशन शर्मा, आचार्य आनंद क्लब के श्री सुधीर आचार्य, मास्टर ट्रेनर श्री विनोद धाकड़ तथा आनंद सहयोगी, आनंदको मैं श्री दीपक भोला, विश्वनाथ गुर्जर ,श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा , सुश्री सुजाता तोमर, श्री मनोज शर्मा, श्री दुष्यंत सिंह  तोमर, श्री कपिल भारद्वाज, सुश्री सारिका चतुर्वेदी ,श्री बिंदुसार सिंह तोमर,श्री श्याम सिकरवार, श्री अरविन्द मावई, सुश्री  बिन्दु सोलंकी,श्री सुशील शर्मा, श्री वीरेंद्र धाकड,श्री पुष्पेन्द्र धाकड़, श्री जण्डेल सिंह कुशवाह, सुश्री हेमलता कुशवाहा, श्री अर्चना धाकड, सुश्री मिथलेश कुशवाहा, सुश्री महादेवी धाकड़, श्री राजपाल धाकड़, सुश्री रौनक मंगल, सुश्री अनुराधा शर्मा, सुश्री आभा मिश्रा, सुश्री कल्पना गोयल, सुश्री नीतू भारद्वाज, सुश्री रीता पाठक ,सुश्री सपना गांगिल, सुश्री शिल्पी कुलश्रेष्ठ, सुश्री सरिता उपाध्याय,,श्री अंकित मिश्रा, श्री महेन्द्र, श्री अजय जैन तथा राज्य आनंद संस्थान भोपाल से श्री मुकेश कारुआ जी सम्मिलित थे।