अटेर तत्कालीन सीईओ ओपी कोरव की विभागीय जांच के निर्देश

मुरैना:- 23 अप्रैल 2021/ अटेर के तत्कालीन सीईओ ओपी कोरव जो वर्तमान में जनपद पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी है, को अनियमितताओं के आरोप में विभागीय जांच के निर्देश चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने दिये है ज्ञातव्य है कि जनपद पंचायत अटेर में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत दूध पावडर के वितरण कार्य में अनियमितता संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा मौके पर तहसीलदार के माध्यम से दूध पाउडर की जांच एवं कार्यवाही की गई थी, इस दौरान प्रकाश में आया कि दूध पाउडर के पैकिट समय पर वितरण नहीं होने के कारण उनकी तिथि एक्सपायर हो गई, इससे शासन को क्षति हुई। प्राथमिक शालाओं एवं आंगनवाडी केन्द्रांे पर दूध पाउडर समय पर नहीं पहुंचने से बच्चों को भी पोषण आहार उपलब्ध नहीं हो सका। जो तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अटेर के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में की गई लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने भिण्ड कलेक्टर के प्रस्ताव पर ओपी कोरव के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की है। कलेक्टर कार्यालय के जांच शाला के अधिकारी जांचकर्ता अधिकारी बनाये गये हैं। प्रस्तुतकर्ता अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ भिण्ड रहेंगे।