कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए उससे सुरक्षा एवं बचाव के उद्देश्य

दिनेश कुमार पंडित गया बिहार कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए उससे सुरक्षा एवं बचाव के उद्देश्य से जिला प्रशासन, गया द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई किये जा रहे हैं। 
              ज़िला प्रशासन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान, कोविड टेस्टिंग, कोविड टीकाकरण, कन्टेनमेंट जोन में संक्रमित व्यक्ति का इलाज एवं सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तत्परता से कार्य किये जा रहे है। 
              शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है एवं लोगों को मास्क का उपयोग करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। माइकिंग के माध्यम से भीड़ भाड़ वाले जगहों पर न जाने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। 
               गया ज़िले के रेलवे स्टेशन, हवाईअड्डा, बड़े बस स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोविड टेस्टिंग के सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दिनांक 23 अप्रैल, 2021 तक गया जिले में कुल 12,93,840 सैंपल संग्रह कर जांच कराए गए हैं, जिसमें 17,227 लोग पॉजिटिव पाए गए, 9,347 लोग रिकवर हो चुके हैं। 7,794 लोग अभी ज़िले में एक्टिव पॉजिटिव हैं। ट्रूनैट के माध्यम से 125 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। आरटीपीसीआर के माध्यम से 210 पॉजिटिव पाए गए है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में दिनांक-22 अप्रैल, 2021 तक 4,812 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 581 पॉजिटिव पाए गए हैं।
               ज़िला प्रशासन, गया द्वारा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण की व्यवस्था ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, ज़िला अस्पताल, एएनएमएमसीएच स्थानों पर की गयी है। दिनांक-16 जनवरी, 2021 से 23 अप्रैल, 2021 तक ज़िले के हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक को कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीकाकरण किया जा रहा है। हेल्थ केयर वर्कर के लिए प्रथम खुराक का लक्ष्य 19,515 के विरुद्ध शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया एवं द्वितीय खुराक 19,515 के विरुद्ध 14,459 (74.09%) है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर के लिए प्रथम खुराक का लक्ष्य 21,724 के विरुद्ध शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया एवं द्वितीय खुराक में 11,692 (53.82%) का टीकाकरण किया गया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए प्रथम खुराक 1,82,281 तथा द्वितीय खुराक 14,296 का टीकाकरण किया गया है।
               गया ज़िला में संक्रमित व्यक्तियों के समुचित इलाज, बचाव एवं सुरक्षा हेतु कन्टेनमेंट जोन का निर्माण किया गया है। कन्टेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की व्यवस्था, लगातार सैनिटाइजेसन का कार्य, ब्लिचिंग पॉवडर का छिड़काव, संक्रमित लोगों तक हेल्थ किट की उपलब्धता, संक्रमित के घर के सदस्यों एवं आस पास के लोगों का कोविड टेस्टिंग एवं संक्रमित लोगों का लगातार मॉनिटरिंग हेतु लगातार कार्य किये जा रहे है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण नियमित रूप से करते हुए लोगों को सुविधा दी जा रही है।
               जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले की सूचना प्राप्त हुई है, जो इस प्रकार हैं - *कंटेंटमेंट जोन में 1270 मामले, हाय रिस्क कांटेक्ट में 3046 मामले, बस स्टैंड पर 80 मामले, रेलवे स्टेशन पर 328 मामले, हवाईअड्डा पर 75 मामले एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1330 मामले, कुल 6,129 पॉजिटिव मामले हैं।*
               *जिला नियंत्रण कक्ष का व्हाट्सएप नंबर 8987277860 है। इस पर आवश्यक जानकारी हेतु संपर्क किया जा सकता है।*