शिवपुरी:-26 अप्रैल 2021/ जन अभियान परिषद के वालंटियर कोरोना के विरुद्ध इस जंग में सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। जागरूकता अभियान में वालंटियर अपना सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं। विभिन्न ग्रामों में, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वालंटियर लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इसके लिए दीवार लेखन जैसी गतिविधियों का भी प्रयोग किया जा रहा है।
तहसील शिवपुरी की ग्राम पंचायत बुढीवरोद में वालंटियर जीतू जाटव ने आदिवासी बस्ती में पहुंचकर बच्चों एवं बुजुर्गों को कपड़े के मास्क एवं सेनीटाइज वितरण किया और बच्चों को बिस्कुट पैकेट प्रदान किए और कोरोना से बचाव के उपाय बताए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।