कोरोना से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला पंचायत कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित

शिवपुरी:- 26 अप्रैल 2021/ कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार जैन (मो. 9425164582), सहायक नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी श्री राजेश गोयल (मो.9329678177) को बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07492-233249 एवं 234613 हैं।
कंट्रोल रूम के लिए नियुक्त कर्मचारी तीन पालियों में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिसके तहत 27 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्रगणक श्री शिवराम रघुवंशी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री शफीक अहमद कुर्रेशी, भृत्य श्री शौरभ सैन, अपराह्न 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक आॅडीटर श्री गौतम सैन, सहा.ग्रेड-2 श्री अमिताभ भार्गव, भृत्य श्री मजहर हुसैन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 7 बजे तक स्टेनो श्री जगदीश सिंह कुशवाह एवं लेखापाल श्री रमेश लखेरा, भृत्य श्री ओमप्रकाश रजक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 28 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रीडर श्री शरीफ खांन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री रामेन्द्र शर्मा, भृत्य श्री हरीलाल शाक्य, अपराह्न 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक सहा.ग्रेड-3 श्री विवेक लोधी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री निशांत शुक्ला, भृत्य श्री शौरभ सैन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 7 बजे तक आरएईओ श्री केदारीलाल गुप्ता, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री कपिल शर्मा, भृत्य श्री मजहर हुसैन रहेंगे।
इसी प्रकार 29 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक सहा.ग्रेड-दो श्री चन्द्रपाल रावत, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री उदयवीर सिंह गुर्जर, भृत्य श्री ओमप्रकाश रजक, अपराह्न 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रगणक श्री शिवराम रघुवंशी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री शफीक अहमद कुर्रेशी, भृत्य श्री हरीलाल शाक्य, रात्रि 11 बजे से प्रातः 7 बजे तक आॅडीटर श्री गौतम सैन, सहा.ग्रेड-दो श्री अमिताभ भार्गव, भृत्य श्री शौरभ सैन रहेंगे। 30 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक स्टेनो श्री जगदीश सिंह कुशवाह, लेखापाल श्री रमेश लखेरा, भृत्य श्री मजहर हुसैन, अपराह्न 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक रीडर श्री शरीफ खांन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री रामेन्द्र शर्मा, भृत्य श्री ओमप्रकाश रजक, रात्रि 11 बजे से प्रातः 7 बजे तक सहा.ग्रेड-तीन श्री विवेक लोधी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री निशांत शुक्ला, भृत्य श्री हरीलाल शाक्य अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।