गया महाविद्यालय गया में ऑनलाइन शिक्षण सुचारू रूप से हो रहा है संपन्न


दिनेश कुमार पंडित गया (बिहार)गया:कोविड-19 महामारी को देखते हुए Gaya महाविद्यालय गया के सभी विभागों में कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित हो रही हैं प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि ऑनलाइन मोड में हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता का संधारण करना है सभी शिक्षक इस बात को सुनिश्चित करें कि कक्षा की समाप्ति के उपरांत उस कक्षा का वीडियो या उस पाठ से संबंधित e-content अभिलंब छात्र के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया जाए छात्र हित को देखते हुए विषय वार पाठ्य सामग्री बहुत जल्द ही महाविद्यालय की वेबसाइट पर भी ओपन एक्सेस लिंक के साथ उपलब्ध कराई जाएगी डॉ सिन्हा ने कहा कि जल्द ही महाविद्यालय की वेबसाइट पर एक e कंटेंट  पुल उपलब्ध होगा जिसमें विभिन्न विषयों से  संबंधित जानकारी पूर्व की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र एवं उनके उत्तर देने का पैटर्न भी उपलब्ध होगा उन्होंने कहा कि पठन-पाठन तो ऑनलाइन में हो ही रहा है सभी शिक्षकों से मैं यह भी अनुरोध करता हूं कि विद्यार्थियों को सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन भी ऑनलाइन मोड में ही कराया जाए और अधिक से अधिक  वर्कशॉप और सेमिनार का आयोजन ऑनलाइन मोड में कराया जाए ताकि विद्यार्थियों  का अधिक से अधिक ज्ञान वर्धन हो सके ऑनलाइन क्लासेज हेतु नोडल पदाधिकारी डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि प्राचार्य महोदय के दिशा निर्देश पर जल्द ही   सभी विभागों में e-studio की भी स्थापना की जाएगी जिससे कक्षा कक्ष का संचालन विभाग से भी ऑनलाइन मोड में संपन्न कराया जा सकेगा डॉ धीरज ने बताया कि बहुत जल्द ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों को e जर्नल्स एवं इबुक्स का लाभ मिलेगा सभी शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करता हूं एवं छात्र  सहभागीता को भविष्य में और अधिक से अधिक बढ़ाने के नवाचारी प्रयोगों पर काम करता रहूंगा।