महज एक किलोमीटर सड़क के लिए ग्रामीणों को करनी पड़ी मशक्कत


 कंस्ट्रक्शन कंपनी ने निर्माण पूरा होने की लगा दी थी बोर्ड 

प्राक्कलित राशि की भी अब तक कोई जिक्र नही

रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी( गया)। प्रखंड के चांदो नहर से होकर निकलने वाली महज एक किलोमीटर सड़क की पक्की करण के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ा। सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना से बनाई जानी थी लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जनवरी 2020 में काम शुरू करने एवं जनवरी 2021 में सड़क निर्माण का काम पूरा कर लेने की  बोर्ड लगा दी ।वहीं उक्त बोर्ड पर प्राक्कलित राशि का कोई जिक्र भी नहीं किया गया ।बोर्ड लगने के पश्चात स्थानीय ग्रामीण भौचक हो गए क्योंकि सड़क का निर्माण कार्य हुआ भी नहीं था और कार्य संपन्न होने का बोर्ड लगा चुका था। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण हरकत में आए और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई ।तत्पश्चात वरीय अधिकारियों के पहल पर उक्त सड़क का कालीकरण का निर्माण कार्य शुरू किया गया है ।बता दें कि उक्त सड़क का संवेदक मां कोमली कंस्ट्रक्शन के नाम अंकित है जिस पर आज भी प्राक्कलित राशि का जिक्र नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राक्कलित राशि का जिक्र न कर सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।