पुन पून थाना के अलाउद्दीन गांव में झोपड़ी आग लगने से4 मासूम बच्चों दर्दनाशक मौत

डि के पंडित पटना:- से बिहार की राजधानी पटना पुनपुन में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक मौत हो गया इस थाना क्षेत्र के अलाउद्दीन चक गांव में एक झोपड़ी में आग लगने के कारण 4 मासूम बच्चे जिंदा जल गए चारों तरफ से माता-पिता ने   बचाव के घर में बंद कर बच्चे को खेत में काम करने चले गए थे गेहूं काटने इस दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग गई चारों बच्चे तड़प तड़प कर अपना दम तोड़ दिया मरने वाले में तीन लड़के और एक लड़की है इस हादसे के बाद अलादीन गांव में मातम छा गया है और शोक की लहर भी दौड़ गया हादसे के बाद बच्चे के माता-पिता रो रो कर बुरा हाल है आग लगते ही लपटों को देखकर लोग झोपड़ी की ओर दौड़े सब आगे बुझाने के लिए कोशिश की लेकिन आग तब तक विकराल रूप ले चुका था जिसमें 4 बच्चे सहित जलकर जल चुके थे उनके पहचान मुश्किल हो रहा है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उनकी चारों तरफ से सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की भेज दिया गया है आग बुझाने के लिए भी आग फायर  पहुंचते  ही  तब तक जलगया आग कैसे लगा इनका पता अभी नहीं चल रहा है लेकिन  पुलिस प्रशासन ने शव  को कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद  पोस्टमार्टम  भेज  दी गई है लेकिन गांव में मातम छा गया है इस खबर से  गांव में  मातम छा गया है।