कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न चिन्हित कोविड अस्पतालों/आइसोलेशन सेंटर

रिपोर्टः दिनेश कुमार पंडित गया (बिहार)गया कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न चिन्हित कोविड अस्पतालों/आइसोलेशन सेंटर में की जा रही है। कोविड संक्रमित मरीजो के इलाज के दौरान उनके चिकित्सा हेतु मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की आवश्यकता होती है। गया जिला में *मेसर्स कैपिटल ऑक्सीजन कंपनी, एनएच 83, गया पटना हाईवे रोड, निकट सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी, कंडी, गया* द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है।
               कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। *यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को छुपा कर अपने घरों में रखा जा रहा हैं।*
               अतः जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया है कि जो भी व्यक्ति मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर अवैध रूप से रखे हुए हैं, वे दिनांक 5 मई, 2021 तक *मेसर्स कैपिटल ऑक्सीजन कंपनी, एनएच 83, गया पटना हाईवे रोड, निकट सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी, कंडी, गया* को उक्त स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष जमा करना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा उक्त तिथि के बाद *गठित धावादल द्वारा छापामारी* के क्रम में अवैध मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलिंडर पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के विहित धारा के अंतर्गत *प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज* की जाएगी।