दतिया कलेक्टर ने 18+ वैक्सीनेशन को लेकर कहा 5 तारीख से लगेगी वैक्सीन

फालतू निकल रहे लोगों के रास्ते बंद करने के लिए  जेसीबी से  खुदबाय रास्ते

 संक्रमण की चेन रोकना ही मुख्य उद्देश्य

रजनी लिटोरिया दतिया :- जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन रोकने  के लिए  लोग जैसे  समझ रहे हैं  सभी तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है!जिसके चलते दतिया कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा घर से बेवजह निकल रहे लोगों के उन रास्तों पर जेसीबी से खड्डे करवा दिए गए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया दतिया के जो मेन रास्ते हैं वहां पर पुलिस नाके बना दिए गए हैं एवं एक रास्ता बंद कर दिया गया है जैसे कि सेवड़ा चूंगी, राजगढ़ चौराहा, दतिया चुंगी ब्रज के कोतवाली के पास  पुलिस नाका बनाया गये है दतिया कलेक्टर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कोरोना  संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए  जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया! इसी दौरान नहीं मान रहे लोगों के बेवजह रास्तों को जेसीबी से खड्डे  कराने की बात कही दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने यह भी बताया 5 तारीख से हो रहे 18+  वेक्सीनेशन को लेकर भी  स्पष्ट करते हुए कहा कि जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन  एवं जिन्होंने स्लॉट बुक किया है उन्हीं लोगों को 5,6,8,9,11,15 तारीख के दौरान वैक्सीनेशन किया जाएगा! दौरान कलेक्टर संजय कुमार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के साथ दतिय प्रशासन अमला साथ रहा आखिर क्या कुछ कहा इन दोनों मुद्दों को लेकर दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने देखीये