कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से आयोजित होंगी

शिवपुरी, 05 मई 2021/ कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि स्नातक प्रथम, द्वितीय तथा अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएंगी।
उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश भोपाल के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डाॅ.धीरेन्द्र शुक्ल ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष, स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किया जाएगा। स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किया जाएगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर शेष प्रायोगिक परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा की समाप्ति के पश्चात आयोजित की जाएंगी। जारी आदेश के तहत स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर को भी शामिल किया गया है।