18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं ने लगवाया टीका और कहा सभी टीका लगवाएं, यह पूरी तरह सुरक्षित

शिवपुरी, 05 मई 2021/ कोरोना महामारी से बचाव की दिशा में वैक्सीनेशन  जनवरी माह में शुरू हुआ। अभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। बुधवार 5 मई से 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं को भी यह वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए अभियान के रूप में  पूरे प्रदेश के साथ ही शिवपुरी जिले में भी वैक्सीनेशन शुरू हुआ।
  कम्युनिटी हॉल गांधी पार्क में यह वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जहां प्रथम दिन 100 लोगों को टीका लगना था। टीका लगवाने के लिए युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया और टीका लगवाया। साथ ही उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। युवाओं ने कहा कि यह वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। अपनी बारी आने पर सभी वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।