कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगो का कोरोना से ईलाज़, सुरक्षा एवं बचाव
दिनेश कुमार पंडित गयाबिहार.ज़िले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगो का कोरोना से ईलाज़, सुरक्षा एवं बचाव कार्य हेतु जिला प्रशासन द्वारा *आईटीआई, मैगरा, डुमरिया* में 50 बेड का कोविड केयर सेन्टर (सीसीसी) बनाया गया है। यह अस्पताल (सीसीसी) पुरुष एवं महिला दोनों के लिए बनाए गए हैं। इस अस्पताल में निम्नलिखित निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है -
1. अस्पताल में अच्छे चिकित्सक की व्यवस्था की गई है।
2. 20 ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था एवं आवश्यक दवायें उपलब्ध कराई गई है।
3. भर्ती मरीज के लिए निशुल्क 3 समय भोजन कि व्यवस्था कराई गई है।
4. 24 घटे जेनेरेटर की व्यवस्था।
डुमरिया, इमामगंज, बांकेबाज़र क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया गया है कि कोरोना संबंधी लक्षण होने तथा ऑक्सीजन का लेवल 94 से कम होने की स्थिति में मरीज को कोविड केयर सेन्टर, आईटीआई, मैगरा, डुमरिया में भर्ती कराया जा सकता है, जहां समुचित ईलाज़, दवा एवं खानपान की निःशुल्क व्यवस्था है।