कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए लॉकडाउन के नियमों को शत प्रतिशत पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन उतरी सड़कों पर l वरीय संवाददाता गया( मगध)- मगध प्र

 वरीय संवाददाता गया( मगध)-  मगध प्रक्षेत्र गया एवं जहानाबाद जिले मे लॉकडाउन के नियमों एवं  बिहार सरकार द्वारा नए गाइडलाइन को शत प्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की गाड़ियां सड़कों पर फराटे दौड़ते रहे l एवं कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान जारी रहा l जिसके कारण वाहनों का परिचालन  मे कमी दिखी l सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा l सड़कों पर ऑटो  वाहनों का परिचालन करते देखा गया l सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक संवाददाता ने लॉकडाउन की स्थिति की जायजा लेने के लिए भ्रमण किया l तो जहानाबाद जिले के अंबेडकर चौक कचहरी के समीप पुलिस प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट लगाकर जांच की प्रक्रिया करते देखा गया l वहीं टेहटा सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंस  एवं नियमों को अनुपालन करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे l गया जिले के चाकन में पुलिस प्रशासन चेक पोस्ट लगाकर नियमों को अनुपालन कराते देखे गए l कई स्थानों पर पुलिस को डंडे भी भांजते देखे गए l बताते चलें कि संवाददाता ने जहानाबाद मुख्यालय पहुंचा एवं शहरों को भ्रमण किया l तो कई स्थानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए सील किया हुआ पाया l तथा पुलिस बल की तैनाती  के साथ-साथ पुलिस  छावनी में भी तब्दील किया गया देखा l अंबेडकर चौक जहानाबाद में संवाददाता ने पहुंचा जहां पुलिस प्रशासन चेक पोस्ट लगाकर वाहनों का चेक करते देखे गए l संवाददाता ने स्थिति को अपने कैमरे में कैद करना चाहा तो पुलिस प्रशासन द्वारा मीडिया पर दबाव बनाने की कोशिश की l  और यह कहते हुए संवाददाता को बताया कि मैं आपको पहचानता नहीं हूं l संवाददाता ने अपना परिचय मीडिया के रूप में दिया l जबकि संवाददाता ने प्रेस संस्था का परिचय पत्र  गले में टांगने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा यह कहना की मैं आपको पहचानता नहीं हूं l ऐसे पुलिस प्रशासन द्वारा मीडिया से प्रश्न पूछना कई सवालों को खड़ा करता है l जबकि बिहार सरकार गृह विभाग के नए दिशा - निर्देश तथा गाइड लाइन में स्पष्ट निर्देशित है कि प्रेस मीडिया पर समाचार संकलन करने हेतु किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहेगा l ऐसे तो जिस प्रकार से  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट जारी करते हुए लॉकडाउन के नियमों को शत प्रतिशत पालन करने के लिए नए गाइडलाइन जारी किया है l और अनुपालन करने हेतु जिला प्रशासन को अवगत कराया है, जिससे कोरोना संक्रमिततो की संख्या में कमी होने की संभावना प्रबल होगी l इसी तरह जिले के टिकारी पंचानपुर एवं कोच में पुलिस प्रशासन ने चुस्ती दिखाते हुए लॉकडाउन के नियमों को शत-प्रतिशत पालन करने के लिए सड़कों पर उतरी l ऐसे तो जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करें l मुंह पर माक्स का प्रयोग करें l बिना काम का सड़कों पर न निकले l हाथों को साबुन  से धोकर सेनीटाइज कर प्रयोग करने की अपील किया है l