विश्वनाथ आनंद
गया (मगध)- गया जिले के के जी डी पब्लिक स्कूल मानपुर गया के संस्थापक स्नेहा शाही एवं धरम शाही के पहल से सभी लोगों ने इस्कॉन मंदिर में कोविड पेंटेड के लिए योगदान करते हुए आर्थिक मदद एवं अनुदान देकर मानवता का परिचय दिया है l इस संबंध में संस्था के संस्थापक स्नेहा शाही ने संवाददाता को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा को देखते हुए बिहार के संपूर्ण जिले में लॉकडाउन लगाया गया है l जिसके कारण गरीब, असहायो के बीच दाने दाने के लिए मोहताज हो गया है l उन्होंने आगे बताया कि मानव होने के नाते विकट परिस्थिति एवं आपदा संकट में असहायो को मदद करना ही सच्ची मानवता है l उन्होंने आगे बताया कि गरीबों के लिए खाद्य पदार्थ के अलावे आर्थिक मदद दान के रुप में दिया गया है l संस्थापक स्नेहा शाही ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंस के नियमों को पालन करें एवं मुंह में माक्स लगाएं l हाथों को साबुन से धोकर सैनिटाइजर लगाकर प्रयोग करने की अपील किया है l