कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए भाकपा माले के द्वारा पोस्टर बैनर के माध्यम से

शेरघाटी (गया)।  कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए भाकपा माले के द्वारा पोस्टर बैनर के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी,प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी डोभी-शेरघाटी- आमस ,जिला प्रशासन गया,क्षेत्रीय विधायिका,क्षेत्रीय सांसद गया से मांग करते है कि ग्रामीण इलाकों में सर्दी,खाशी एवं बुखार का प्रकोप बढता जा रहा है,दुसरी तरफ लाकडाऊन के कारन गरीब लोग भुखमरी के कगार पर है ।उपर से जीविका और माइक्रो फायनेंस कम्पनी से लिया गया कर्ज के वसूली के लीये आम महिलाओ को परेशान किया जा रहा है ।ऐसी परिस्थिति में कोरोना से ज्यादा भुखमरी से मौत का खतरा बढता जा रहा है ।इसिलिए तत्काल प्रत्येक गरीब को 10 हजार रुपये लाक डाऊन भत्ता दिया जाय और कर्जा माफ कर भुखमरी से बचाया जाय ।अन्यथा गरीब,किसान,मजदुर,छात्रों को अन्दोलन के लिए सड़को पर प्रदर्शन करने का खतरा बढ़ता जा रहा है,जिसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेवारी उपयुक्त पदाधिकारी,क्षेत्रीय विधायिका,क्षेत्रीय सांसद और सरकार की होगी ।इस पोस्टर प्रदर्शन मे माले नेता सह प्रखंड सचिव रामलखन प्रसाद,ऐपवा नेत्री शिला वर्मा,राजकुमार सिंह,संजय मंडल रामजी प्रसाद,चंद्रदीप प्रसाद,माल्ती देवी और मुन्टून कुमारी उपस्थित रहे ।