रफीगंज, कासमा, पौथु तीनों थाना क्षेत्र में बेवजह घूम रहे वाहन, बगैर मास्क के घूम रहे लोगों से चेकिंग के दौरान प्रशासन ने वसूला जुर्माना

अजय कुमार पाण्डेय/ अनिल कुमार विश्वकर्मा औरंगाबाद: ( बिहार ) रफीगंज मे लॉकडाउन के चौथे दिन यानी शनिवार दिनांक -  08 मई 2021 को रफीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल, सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह तथा रफीगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार भगत की संयुक्त टीम ने बेवजह घूम रहे एक वाहन से 15,000 रुपये की राशि वसूल की* गई! *इसके अलावे  रफीगंज प्रखंड अंतर्गत ही पड़ने वाली कासमा थाना क्षेत्र में कासमा थानाध्यक्ष राजगिरी प्रसाद के नेतृत्व में एक वाहन से 1,000 रुपये तथा मास्क चेकिंग अभियान में 21 लोगों से 1,050 रुपये की वसूली की* गई! *इसी प्रखंड अंतर्गत पौथु थाना क्षेत्र में भी पौथु थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान के तहत 10 लोगों से 500 रुपये जुर्माना वसूली किया* गया! *इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि कोविड - 19 को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों से अपील है कि सरकार द्वारा जारी दिशा - निर्देशों का अनुपालनपालन* करें! *अन्यथा दोषी पाए जाने पर नियमानुकूल कार्रवाई की* जाएगी!