*नए संसद भवन निर्माण पर कांग्रेस का बयान हास्यास्पद- मनोज कुमार सिंह

 अजय कुमार पाण्डेय*   औरंगाबाद: ( बिहार )  *रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, पूर्व औरंगाबाद, लोजपा जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि वैश्विक  महामारी कोरोना संकटकाल के बीच कांग्रेस द्वारा महामारी से निपटने के उपाय के बजाए नए संसद भवन निर्माण कार्य को रोक लगाए जाने की मांग करना हास्यास्पद* है!  *दरअसल वर्तमान कांग्रेस अपने आपको जनता से बहुत दूर हो गई* है! *अब जबकि पूरा देश भयंकर महामारी से त्रस्त* है!  *देश एवं विदेशों से भी बड़े पैमाने पर मेडिकल उपकरणों का सहयोग मिल रहा* है *तथा सरकार द्वारा इस महामारी पर काबू पाने की बड़े पैमाने पर कोशिश की जा रही* है! *ऐसे समय में सभी विकास कार्यों को रोक लगाना कही से भी उचित प्रतीत नहीं होता* है। *बल्कि महामारी के बीच अन्य योजना जैसे:  बाढ़,  सूखाग्रस्त क्षेत्र, पूल - पुलिया निर्माण,  कृषि विकास की योजनाएं सहित सभी विकास योजनाओं को भी चालू रखते हुए कोरोना महामारी से निपटने में।सरकार तथा समस्त विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए महामारी को परास्त करने* होंगे *और देश में चल रहे सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा भी करने का प्रयास जारी रहना* चाहिए! *अंत में समाचार प्रेषण पूर्व लोजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता से बात - चीत के क्रम में कहा कि जहां तक नए संसद भवन निर्माण की बात* है *तो यह योजना तो पूर्व से ही प्रस्तावित* था! *उसी नए संसद भवन का तो निर्माण कराया जाना* है!  *इसलिए इस पर तो राजनीति होनी ही नहीं* चाहिए! *क्योंकि पुराने संसद भवन का अवधि समाप्त हो चुका* है! *ऐसा थोड़े होना चाहिए कि सिर्फ कोरोना के नाम पर देश के सभी विकास कार्यों को बाधित कर दिया* जाए? *जहां तक मेरा मानना है कि देश के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य सुचारू रूप से होते रहना* चाहिए *और वर्तमान पैदा हुई संकट की घड़ी में महामारी से भी सभी लोगों को मिलकर लड़ना* चाहिए!