जन अभियान परिषद के वालंटियर भी आगे आकर कर रहे हैं सहयोग

शिवपुरी, 10 मई 2021/ जन अभियान परिषद के वालंटियर कोरोना से बचाव की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में अपनी भागीदारी कर रहे हैं। मैं भी कोरोना वालंटियर अभियान के तहत वालंटियर का चयन किया गया है जो आगे आकर सहयोग कर रहे हैं।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सिसोदिया ने बताया कि वालंटियर द्वारा दीवार लेखन, मास्क वितरण, वैक्सीनेशन आदि में सहयोग किया जा रहा है और आसपास लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम चकरामपुर में वालंटियर मालती कुशवाह ने बच्चों को मास्क वितरण किए। पिछोर के खोड़ में वालंटियर द्वारा दवा वितरण में सहयोग किया गया। इसी प्रकार वालंटियर बृजेश कुशवाह और कल्याण सिंह राजावत नाके पर ड्यूटी कर रहे हैं।
नरवर विकासखंड के ग्राम चकरामपुर क्लस्टर के ग्राम टुकी, नानकपुर ,भीमपुर ,गोपलिया में क्लस्टर प्रभारी राकेश लक्षकार द्वारा प्रशासन व पुलिस की टीम के साथ सहयोग करते हुए ग्रामीणों को मास्क लगाने कोरोना कर्फ्यू का पालन करने और वैक्सीनेशन के लिए सलाह दी जा रही है।