प्रारंभिक लक्षण दिखने पर कराएं कोरोना की जांच


शिवपुरी, 10 मई 2021/ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयास जारी है। जिले के सभी नागरिकों को भी सलाह दी जा रही है कि खांसी, जुकाम, बुखार आदि के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर तत्काल कोरोना टेस्ट कराएं।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल ने बताया कि जिले में 25 फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। जहां कोविड की जांच की जा रही है। जिला चिकित्सालय में भी जांच की जा रही है। 9 मई की जानकारी अनुसार जिले में 11 सौ से अधिक रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए जिसमें से 124 पॉजिटिव पाए गए और 287 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। इस प्रकार लगभग 14 सौ कोरोना टेस्ट किए गए। सभी नागरिकों को यह सलाह दी जा रही है कि प्रारंभिक लक्षण दिखने पर ही कोरोना की जांच कराएं ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके। टेस्ट सेंटर से मेडिकल किट भी साथ लेकर जाएं और दवाओं का सेवन करें।