समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से 1050 बोतल विदेशी शराब जप्त, चालक गिरफ्तार

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया)।सूबे में शराबबंदी कानून लागू होने व कोरोना महामारी को लेकर देश में लगाए गए लॉकडाउन में भी शराब तस्कर अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं ।उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है ।स्थानीय थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल पर बीते रात उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने वाहन जांच के क्रम में एक चारपहिया वाहन पर लगे 1050 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।जांच चौकी पर तैनात उत्पाद विभाग के निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड की ओर से आ रही एक ट्रक के केबिन में बने तहखाने में छुपा कर रखे गए 1050 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया है ।वहीं वाहन पर सवार चालक अंकित शर्मा को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है ।वह अरवल जिले का रहने वाला है ।उन्होंने बताया कि शराब माफिया कई रूट्स एवं गाड़ियां बदलकर धंधा को बेरोकटोक करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।उन्होंने बताया जप्त शराब का मूल्य चार लाख रुपये आंकी गई है।