हल्की बारिश में सड़कों पर जलजमाव का नजारा - वैशाख में ऐसी स्थिति है तो बरसात में क्या होगी

पूर्व सीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं बनी सड़क
सुलेबट्टा- बेलहरिया सड़क की हालत

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी (गया)। इलाके में बीते दिनों हल्की बारिश का आना स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जीटी रोड सुलेबट्टा से सरवॉ बाजार होते हुए बेलहरिया तक जाने वाली सड़क में बने गड्ढे में जलजमाव का नजारा देखने को मिल रहा है ।वहीं सूबे में लॉकडॉन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौन साधे हुए हैं ।सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर बीते बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को भारी मुसीबतें झेलनी पड़ी थी और ग्रामीणों का आक्रोश भी सहना पड़ा था ।तब पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा था की यदि हम सत्ता में आए तो इस सड़क की प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले बनाया जाएगा लेकिन उक्त घोषणा ढाक के तीन पात साबित हो रहे हैं ।इधर ग्रामीणों का मानना है कि यदि इस वैशाख -जेठ के महीने में इस सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है तो आने वाले बरसात में इसकी क्या हालत होगी? क्योंकि इस जर्जर सड़क की समस्या से स्थानीय ग्रामीण बीते चार-पांच सालों से भुगतते आ रहे हैं और एक बार फिर ऐसी स्थिति से जूझने  की आशंका बरकरार है।