प्रशासन की सक्रियता से सड़कों पर पसरा सन्नाटा l * लॉकडाउन के नियमों को पालन कराने में जुटी पुलिस प्रशासन


 विश्वनाथआनंद      
टेकारी( गया )- बिहार में कोराना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कोंच टिकारी पंचानपुर एवं मऊ बाजार में प्रशासन की सख्ती के कारण पूरी तरह बाजार बंद रहे। वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा । पुलिस प्रशासन की गाड़ियां सड़कों पर फराटे दौड़ते रहे l जिसके कारण व्यवसाई तथा अन्य लोग घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझा पुलिस। ऐसे तो बिहार सरकार कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के उद्देश्य से 15 मई तक पूरे बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लगाया है। संवाददाता ने लॉक डाउन की स्थिति को देखने के लिए सड़कों पर भ्रमण किया तो टेकारी अनुमंडल अंतर्गत कोच, टेकारी, पंचानपुर, मऊ, सहित ग्रामीण क्षेत्रों में
दोपहर 12 बजे ददरेजी, कोंच, आंती की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा रहा। कहीं दूर दूर तक कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा था। कोच के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी और थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, 15 मई तक लगाएं गए लॉकडाउन के कारण लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेवजह घरों से निकल रहे है। जिससे पुलिस टीम सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि कोराना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सभी का साथ चाहिए। तभी हमलोग कोराना की जंग में विजयी होंगे। उन्होंने लोगों से शारीरिक दूरी व मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की बात कही।