दोनों बिजली मेगा प्रोजेक्ट, नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड एवं भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड के सभी विस्थापित एवं प्रभावित गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव तथा सभी बाहर से आए हुए

अजय कुमार पाण्डेय* औरंगाबाद: ( बिहार ) *जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष, स0 प्र0 (जदयू ) एवं बड़ेम गांव निवासी संजीव कुमार सिंह ने औरंगाबाद जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा है कि  औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत दो मेगा पावर प्लांट स्थापित* है! *जिसमें यहां के लोगों ने अपना कृषि जमीन इस दोनों प्लांट को दिया* है!  *ताकि आने वाले हर संभव मदद यहां के लोगों को इस प्लांट के माध्यम से जरूरत पड़ने पर मिल* सकें! *इसलिए मैं इन सभी बातों की ओर  आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहना चाहूंगा कि विस्थापित एवं प्रभावित सभी गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं प्रवासी मजदूरों के बीच राशन सामग्री मुहैया कराया* जाए! *विस्थापित एवं प्रभावित सभी गांवों में दवा का छिड़काव कर इस भयंकर वैश्विक महामारी के संकट को दूर किया जा सकता* है! *इस इलाके के सभी विस्थापित एवं प्रभावित गांव के लोग बाहर से आए हुए अत्यंत गरीब परिवार के* हैं! *इनका ख्याल रखते हुए सभी प्रवासी मजदूर के बीच राशन सामग्री के साथ - साथ जरूरतमंद सामानो का वितरण किया* जाए! *श्री सिंह ने लिखित पत्र में औरंगाबाद जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा है कि एन0पी0जी0सी0 एवं बी0आर0बी0सी0एल0 के सभी गांव को उपयुक्त सभी कार्य कर उनकी  समस्या का समाधान किया* जाए! *ताकि इस भीषण महामारी से यहां के लोगों को, प्रवासी मजदूरों का बचाव हो* सके।