सैनेटराइजर छिड़काव के नाम पर एक तरफ रफीगंज मेंं स्थानीय जनता उठा रही है सवाल? तो वही कार्यपालक पदाधिकारी ने भी रखा ब्यूरो के समक्ष अपना पक्ष

अजय कुमार पाण्डेय* औरंगाबाद: ( बिहार ) *माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते इस बार लगाए गए लॉकडाउन के 5वा दिन बीत जाने के पश्चात छठा दिन  रफीगंज मुख्य बाजार में कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल की देख - रेख में मंगलवार को कोविड -19  के नाम पर  सैनेटराइजर का छिड़काव कराया* गया! *तब रफीगंज बाजार की जनता ने स्थानीय संवाददाता के समक्ष सवाल उठाते हुए कहने लगी कि गुणवत्ता के मुताबिक नहीं कराया जा रहा है मुख्य बाजार में सैनेटराईजर  का* छिड़काव! *सिर्फ इसी नाम पर लूट मचाई जा रही* है!  *लेकिन जब स्थानीय संवाददाता द्वारा सैनेटराइजर छिड़काव से जुड़ा हुआ न्यूज़ ब्यूरो के पास पहुंचा तो समाचार प्रेषण पूर्व जब ब्यूरो ने नगर पंचायत रफीगंज कार्यपालक पदाधिकारी, सिंधु कमल के मोबाइल पर संपर्क स्थापित कर जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मामले की जानकारी देते हुए सवाल पूछा? तो पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सोडियम क्लोराइड का रेशियों 1 / 10 का होता* है! *इससे अधिक की मात्रा नहीं दी जा सकती* है! *नहीं तो जनता के लिए बहुत बड़ा नुकसानदेह* होगा! *मैं अपना गाड़ी से खुद 12:00 बजे दिन में घूम - घूम कर देखा* हूं! *हम 4:00 बजे अपना ऑफिस में आए* हैं! *प्रमाणिकता के आधार पर ही सैनेटराइजर का छिड़काव कराया* जाएगा!  *रफीगंज, कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल ने कहा कि आपसे यदि रफीगंज का कोई भी पब्लिक सैनेटराइज छिड़काव से संबंधित शिकायत करता है?  तो उससे भी पूछिए कि तुम्हारे पास इसकी क्या प्रमाणिकता है? कि शहर में सैनेटराइजर का छिड़काव सही ढंग से नहीं कराया जा रहा* है? *हालांकि स्थानीय रफीगंज संवाददाता के मुताबिक सैनेटराइजर छिड़काव के मामले पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सह गौ रक्षा जिलाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता उर्फ जोगी जी ने भी सवाल उठाया है कि गुणवत्ता के मुताबिक रफीगंज शहर में सैनेटराइजर का छिड़काव नहीं कराया जा रहा* है! *इसलिए मामला चाहे किसी के पक्ष - विपक्ष का जो भी* हो? *लेकिन  ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि कोविड -19 के नाम पर केवल बयानबाजी या सिर्फ राजनीति ही होता* रहे! *सही ढंग से रफीगंज शहर में काम अवश्य होना* चाहिए! *ताकि भयंकर वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में सभी लोगों के सहयोग से एवं सरकार द्वारा जारी दिशा - निर्देशों का अनुपालन करते हुए जंग जीता जा* सके!