पीड़ित परिजनों से मिल दिलाया न्याय का भरोसा


रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया)।बीते दिनों डोभी प्रखंड के कुशा-बीजा पंचायत के दादपुर गॉव निवासी नागेश्वर मांझी की हत्या पैसे की एक मामूली विवाद के को लेकर  ठीकेदार सुमन पासवान के  द्वारा पीट-पीटकर कर देने के बाद स्वराज पार्टी के चार  सदस्यीय टीम ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया ।.पीड़ित परिजनों ने टीम को बताया कि कुछ दिन पहले सुमन पासवान द्वारा नागेंद्र मांझी को लेवर एडवांस पेमेंट के नाम पर कुछ राशि दी गई थी।इस कोरोना काल में ही सुमन पासवान नागेंद्र मांझी को काम के सिलसिले में बाहर ले जाना चाह रहे थे लेकिन नागेंद्र मांझी ने कोरोना काल समाप्त होने के बाद उनके साथ चलने की बात कही। जिस से गुस्सा होकर सुमन पासवान अपने दल बल के साथ इनके घर पर आकर इनकी बुरी तरह से पिटाई की। इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई।स्वराज पार्टी के टीम पीड़ित परिजनों से मिलकर उनका हिम्मत बढ़ाया एवं न्याय का भरोसा दिलाया। पार्टी के चार सदस्यीय टीम में स्वराज पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष ठाकुर , डोभी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव,  उपाध्यक्ष पंकज वर्मा एवं युवा नेता सोनू दास मौजूद रहे।