कोच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पचासी कोविड टेस्ट में मात्र तीन पॉजिटिव


 वरीय संवाददाता
टेकारी( गया)-  गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत कोच प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड जांच के दौरान पचासी लोगों  की जांच के दौरान मात्र तीन लोग संक्रमित( पॉजिटिव) पाए गए  हैं l इस संबंध में स्वास्थ्य प्रशिक्षक  विजय प्रसाद ,मंडल जी , एवं मनोज कुमार ने बताया कि पचासी लोगों को एंटीजन कोरोना टेस्ट में मात्र तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं l जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए सलाह दिया गया है l उन्होंने आगे बताया कि कोरोना से संक्रमित होने से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का अनुपालन के अलावे, मुंह पर मास्क लगाना , हाथों को साबुन से धोकर सेनीटाइज करने के बाद प्रयोग में लाने की आवश्यकता है l उन्होंने आगे बताया कि बिहार सरकार ने कोरोना से बचने के लिए जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसे पालन करने की आवश्यकता है l संवाददाता ने प्रखंड वासियों एवं अनुमंडल वासियों से अपील करती है कि सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए मुंह पर मास्क  लगाएं l बिना काम को घर से बाहर ना निकले l