अशासकीय चिकित्सालयों में आयुष्मान हितग्राहियों के कोविड उपचार के लिए नोडल अधिकारियों को दी जिम्मेदारी


शिवपुरी, 11 मई 2021/ अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने जिले में कोविड 19 के उपचार के लिए चिन्हित अशासकीय अस्पतालों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कोरोना के पात्र मरीजों को इलाज में कोई परेशानी न आये एवं जिन पात्र मरीजो के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हो, उनके कार्ड जिला समन्वयक आयुष्मान भारत योजना श्री दीपक कुशवाह से समन्वय कर बनवायें जाये। जिले में संचालित प्रत्येक अशासकीय अस्पताल के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके तहत डीडीएम हाॅस्पीटल के लिए उपसंचालक कृषि श्री यू.एस.तोमर, नवजीवन हाॅस्पीटल के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री ए.के.राजपूत, सिद्धिविनायक हाॅस्पीटल के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पाण्डे, पीपुल्स हाॅस्पीटल के लिए जिला योजना अधिकारी श्री मुकेश चैरसिया, वरदान हाॅस्पीटल के लिए डीएचओ श्री एन.एस.चैहान, एमएम हाॅस्पीटल के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र धाकड़ को नियुक्त किया गया है।