लॉक डाउन में निर्धनों को भर पेट भोजन दे रहा सामुदायिक किचन- प्रदीप कुमार चौधरी

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( गया) - कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बाद जहां लोगों के व्यापार एवं छोटे मोटे धंधे प्रभावित हो गए। वहीं , गरीब ,मजदूर के समक्ष दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो गया। इसे देखते हुए प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय कोंच डीह में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी के द्वारा प्रारंभ किए गए सामुदायिक किचन , निर्धनों को भरपेट भोजन दे रहा है। प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि किचन में गरीब, बेघर, असहाय, मजदूर एवं जरूरतमंदों को मुफ्त में भोजन की व्यवस्था की गई है। इससे कोरोनावायरस संक्रमण काल में उनके समक्ष भोजन की समस्या खड़ी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोंच में त्वरित पहल करते हुए समुदाय किचन का संचालन आरंभ कर दिया गया है। समुदायिक किचन में दोपहर का खाना दिन में ग्यारह बजे से शुरू कर दिया जाता है। वहीं , रात्रि का भोजन संध्या छः बजे से शुरू हो जाता है। जानकारी देते हुए प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि बचे हुए भोजन फेंकना ना पड़े इसके लिए भोजन का पैकेट तैयार करके जरूरतमंदों तक वितरण करवा देते हैं।