विश्वनाथ आनंद
गया (मगध )- जदयू के राज्य परिषद् सदस्य अरूण कुमार राव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार कैबिनेट में विश्वकरोना त्रासदी को देखते हुए बिहार के जनता के सुरक्षा एवं करोना त्रासदी को लेकर कुछ अहम योजना स्वास्थ्य चिकित्सा खाद्य, परिवहन योजना के तहत तत्काल राशि भुगतान कि स्वीकृत देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निणर्य स्वागत योग कदम है l श्री राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में राज्य सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय से नव उत्तीर्ण एम 0बी 0बी एस अभ्यार्थियो को अनिवार्यता रुप से ग्रामीण क्षेत्र में 2580 डाक्टरों के नियोजन हेतु पद को भरने की स्वीकृति दी। कोविड-19 का टीकाकरण राज्य संसाधन से सरकारी संस्थानो में निशुल्क किए जाने के निर्णय के क्रियान्वयन हेतु बिहार आकस्मिकता निधि से रु 1,00000 करोड़ (एक हजार करोड़ मात्र राशि की स्वीकृति दिये। परिवहन योजना के अंतर्गत प्रति प्रखंड दो में चयनित लाभुकों द्वारा एम्बुलेंस के क्रय पर अनुदान भुगतान की स्वीकृति दी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत माह मई 2021 में पुर्विकता प्राप्त परिवारो के प्रति लाभुकों 3 किलोग्राम चावला एवं 2 किलोग्राम गेहूँ तथा अन्त्योदय परिवारों को प्रति परिवार 21 किलोग्राम चावल एवं 14 किलोग्राम गेहूं मुफ्त वितरित किये जाने के लिए उक्त मद में कुल 117 करोड़ (एक सौ सत्ररह करोड़ रुपये अनुमानित व्यय की घटनोत्तार स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तहे दिल से अभार व्यक्त करते हुए श्री राव ने कहा करोना त्रासदी को ध्यान रखते हुए जनहित में राशि भुगतान के लिए कैबिनेट में स्वीकृत देने फैसला अति सराहनीय।