जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी पर समर्थको ने दी आन्दोलन की चेतावनी


कहा-पप्पू को कुछ हुआ तो एनडीए के लिए ठीक नहीं

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया)। जन अधिकार पार्टी (लो०) के आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि अगर पप्पू यादव को कुछ हुअा तो नीतीश कुमार  आपके लिए और बिहार की NDA सरकार के लिए ठीक नहीं होगा।  पप्पू यादव  के साथ कोई बड़ा षड्यंत्र हो रहा है।उन्होने कहा कि पप्पू यादव  का कुछ दिन पहले ही गम्भीर बीमारी का ऑपरेशन हुआ था ।डॉ ने उन्हें तीन महीने तक आराम करने को बोला था बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते ही वो जिद कर बिहार की जनता की सेवा करने चले आए ।अपने सेहत का ख्याल नही रखते हुए दिन रात वो बिहार के लोगो की सेवा कर रहे थे ।इसके बावजूद बिहार की सरकार ने उन्हें पुराने मामले में गिरफ्तार कर  लिया, इसके पीछे गहरी  साजिश है उन्होंने कहा कि अभी कोरोना काल मे सबको मिलकर मुकाबला करने की जरूरत है,राजनीतिक करने की नही। उन्होंने कहा कि  जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने जेल जाते वक्त  बोले थे की हमारे समर्थक भी चाहते हैं कि पप्पू यादव बिहार की जनता की सेवा का काम कोरोना काल में उनके परिवार के लोग आगे बढ़ाएं. ।पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी पप्पू यादव के परिवार के साथ इस संकट की घड़ी में साथ खड़ा रहेगा.बहरहाल पप्पू यादव की गिरफ़्तारी ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और सत्ता पक्ष हो विपक्ष पप्पू यादव की गिरफ़्तारी के बाद नाराज़गी ज़ाहिर की है. पप्पू यादव की गिरफ़्तारी आने वाले समय में बिहार की सियासत को और गर्मा सकता है वो भी तब जब बिहार में पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन और उनके बेटा सार्थक रंजन बिहार पहुंचेंगे ।