गांव- गांव जाकर स्वास्थ्य टीम ने किया कोविड परीक्षण प्रति दिन अलग अलग गावो में जाएगी स्वास्थ्य टीम

शिवपुरी, 12 मई 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर जिले भर में टीमें गांव गांव जाकर कोविड परीक्षण कर रही है तथा दवा भी वितरित की जा रही है। उसी के संदर्भ में एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता के मार्गदर्शन में करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीएमओ डॉ बी के रावत द्वारा एक टीम बनाकर ग्राम अमोला व टोडा पिछोर भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। डॉ रावत ने बताया कि प्रति दिन हमारी टीम अलग अलग गावो में जाकर कोविड परीक्षण कर दवा वितरित करेगी। टीम में सैंपलिंग व मॉनिटरिंग कार्य डॉ रियाज खान, स्टाफ नर्स दीपा जोशी, लेब टेक्नीशियन लक्ष्मी ठाकुर की टीम ने ग्राम अमोला,  टोड़ा पिछोर में जाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण व सेम्पलिंग कार्य किया और मेडिसिन किट वितरित की। दोनों ग्रामो में कुल 50 आरएटी किट द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमे अमोला में 35 व टोडा पिछोर में 15 लोगो का कोविड परीक्षण किया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। स्वास्थ्य टीम में डॉ रियाज खान व टीम ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए व समझाया कि प्रति दिन भाप अवश्य ले, सुबह गुनगुना पानी पिये व स्वास्थ्य खराब लगने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना उपचार अवश्य करवाये।