विभिन्न पैथोलॉजी टेस्टों की अधिकतम दरें निर्धारित

शिवपुरी, 12 मई 2021/ राज्य शासन द्वारा विभिन्न पैथेलाॅजी टेस्टो की अधिकतम दरें निर्धारित की गई है। जिसके तहत हाई-फलो ऑक्सीजन एच.एफ.एन.सी. (उक्त प्रवाह मशीन द्वारा आक्सीजन) प्रतिदिन अधिकतम 100 रुपये प्रति लीटर लिया जाएगा।कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार निर्धारित दरों में यदि घर से सेंपल लेना हो तो उसके लिए सभी श्रेणियों में  200 रूपये अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकेगा। अन्य दरें पैथॉलाजी की वही रखा जाएगी जो प्री-कोविड दरों के समय ली जा रही थी। सभी निजी केन्द्रों द्वारा उपरोक्त सभी जांच की जा सकेगी। निजी अस्पतालों को यह भी निर्देशित किया जाता है कि वे किसी भी मरीज के परिजन को दवाईयां अस्पताल की फार्मेसी से खरीदने की बाध्यता नहीं कर सकेंगे तथा परिजन अस्पताल की दवाईयां, दवा बाजार या अन्य दवा मार्केट से खरीद सकेंगे। उक्त आदेश का उल्लघंन किये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

विभिन्न पैथेलाॅजी टेस्टो की अधिकतम दरों में आरटीपीसीआर 700 रूपए, रेपिड एन्टीजन टेस्ट 300 रूपए, सीटी स्केन तीन हजार रूपए, एबीजी टेस्ट 600 रूपए, डी-डाईमर टेस्ट 500 रूपए, प्रो.कैल्सीटोनिन टेस्ट 1 हजार रूपए, सीआरपी टेस्ट 200 रूपए, सीरम फैरिटिन टेस्ट 180 रूपए, आईएल 6 टेस्ट 100 रूपए निर्धारित किया गया है।