जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान कार्डधारियों का सुगमता से उपचार हेतु अधिकारी नियुक्त

शिवपुरी, 12 मई 2021/ मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजनांतर्गत जिले के अस्पतालों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान कार्डधारियों का एडमीशन एवं उपचार बिना किसी बाधा के सुगमता पूर्वक किया जाना आवश्यक है। इसके लिए जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु पृथक-पृथक नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है। 

अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिये निःशुल्क कोविड उपचार उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना लागू करने का निर्णय लिया है।

नियुक्त अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिसमें अस्पताल में पूर्व से भर्ती कोविड मरीज, जो कि आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राही है, उनकी सूची निर्धारित प्रारूप में तैयार करना, आयुष्मान योजना के तहत पात्र मरीजों को तत्काल भर्ती किया जाये। हितग्राही द्वारा खाद्यान हेतु पात्रता पर्ची तथा समग्र आई.डी. में से एक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर भर्ती कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणीकरण कि मरीज आयुष्मान कार्ड धारक के परिवार का सदस्य है। जितने भी पात्र हितग्राही अस्पताल में कोविड के ईलाज हेतु भर्ती होते है उनके आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करेगे। नोडल अधिकारी किसी प्रकार की समस्या अथवा जानकारी हेतु तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट डिप्टी कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी श्री मनोज गरवाल को भेजेंगे।