कोच प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ हुआ बारिश


वरीय संवाददाता
 कोच (टिकारी )- कोंच प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुआ।जिसे किसानों को अभी खलिहान में रखा गेंहू, मसुरी, चन्ना ,खेसारी ,को क्षति पहुंचा है। बहुत जगह बिजली विभाग के द्वारा 11 हजार पावर और एलटी तार लुज होने के कारण कुछ जगहों में बिजली गुल नजर आया।जो कि हर जगहों से विजली विभाग को सुचना दिया गया है कि हर जगहों में तार लुज है जिससे किसानों गरीबों को सौटसर्किट से छती पहुंचा है। उसके बाद भी बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों चुपचाप बैठी है ।हर जगहों से विजली विभाग का चार्ज ले लिया जा रहा है।और बहुत को डबल बिल भेजा गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत समस्याओं से लोग विजली विभाग से तंग आ रहे लोग और सुचना मिलने के बाद भी बिजली विभाग नहीं सुना l