हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं - कलेक्टर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

शिवपुरी :-कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने गूगल मीट के माध्यम से आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों से कोरोना की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। आयुष्मान कार्डधारी हितग्राहियों को कोविड उपचार योजना का लाभ दिलाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि अस्पताल में भर्ती मरीज जो कोविड का उपचार करा रहे हैं उनमें यदि किसी के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है जबकि वह पात्र हैं तो तत्काल उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। इसके लिए अस्पताल में आयुष्मान मित्र भी नियुक्त किए गए हैं।
 कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल को निर्देश दिए हैं कि हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं और लगातार मॉनिटरिंग करें। निजी अस्पतालों के साथ बैठक करें और मरीजों की सूची लें। समस्त एसडीएम से उनके क्षेत्र में कोरोना केस की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम शिवपुरी से चर्चा कर कहा कि शहरी क्षेत्र में कोरोना केस की संख्या अधिक है इसलिए शहरी क्षेत्र में विशेष निगरानी की जरूरत है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि कल शादी का मुहूर्त है। अभी कोरोना कि स्थिति को देखते हुए शादी समारोह को प्रतिबंधित किया गया है इसलिए समस्त एसडीएम अपने क्षेत्र में सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कराएं। कोटवार की टीम को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त करें। इसके साथ ही स्वसहायता समूह और क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से भी चर्चा करें।