हर विकासखण्ड में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ- सीएमएचओ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रारंभ किए जाऐंगे कोविड केयर सेंटर


शिवपुरी, 14 मई 2021/  जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के हर विकास खण्ड पर कोविड केयर सेंटर प्रारंभ कर दिए हैं। अब ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं पर कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए जाने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इससे जिला अस्पताल सहित मेडीकल कालेज पर कोविड रोगियों के उपचार का पड रहा दबाव कम किया जा सकेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या में बृद्धि होनी प्रारंभ हुई तभी से जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया एवं कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के मागर्दशन में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से जिले के हर विकास खण्ड की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस, बदरवास, करैरा, नरबर, पिछोर, खनियाधाना, पोहरी, सतनवाडा में  पांच पांच पंलगों के कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए जा चुके हैं। जिन पर रोगियों के उपचार के लिए हर आवश्यक दवाओं के अलावा आक्सीजन की उपलब्धता के लिए कंसंट्रेटर और सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में दिए गए हैं। अब आगामी प्रयासों में मगरौनी, बैराड, रन्नौद, खतौरा व मुहारी में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए जा रहे हैं। जिनमें से कुछ स्वास्थ्य संस्थाओं पर आवश्यक दवाएं व आक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा दिए गए हैं। उन्हें व्यवस्थित कर प्रारंभ करना शेष हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, ग्वालियर सांसद श्री विवेक शेजवलकर, कोलारस विधायक श्री वीरेन्द्र रघुबंशी, लोक निर्माण मंत्री श्री सुरेश राठखेडा, करैरा विधायक श्री प्रागीलाल जाटव, पिछोर विधायक श्री के.पी. सिंह सहित कई माननीय जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की सहायता से अब तक जिले में 178 आक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य संस्थाओं को दिए जा चुके हैं। जिनमें से ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं पर अब तक 20 आक्सजीन कंसंट्रेटर भेजे जा चुके हैं जो रोगियों के उपचार के लिए तैयार हैं वहीं 10 लीटर आक्सीजन की क्षमता वाले 08 कंसंट्रेटर शीघ्र ही ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं को भेजे जाने की तैयारी है। इसके अतिरिक्त आक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में जिले के पास है।
  डाॅ.ए.एल.शर्मा के अनुसार किसी भी रोगी को उपचार व आक्सीजन के अभाव में मरने नही दिया जाएगा। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, प्रभारी सचिव दीप्ती गौड मुखर्जी सहित जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह प्रतिदिन कोविड की स्थिति की जायजा लेकर समीक्षा कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में निश्चित ही शीघ्र कोविड संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण कर लिया जाएगा।