निजी चिकित्सालयों में आवश्यक व्यवस्थाओं के समन्वय हेतु बैठक आयोजित


शिवपुरी, 14 मई 2021/ आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कोविड-19 उपचार योजनांतर्गत इलाज कराने हेतु शिवपुरी नगरीय क्षेत्रांतर्गत संचालित निजी चिकित्सालयों के संचालक एवं उक्त चिकित्सालयों में आवश्यक व्यवस्थाओं के समन्वय हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में अधिकारी एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
शिवपुरी नगरीय क्षेत्रांतर्गत वर्तमान में 06 निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिनमें सिद्धिविनायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल, नवजीवन हॉस्पीटल, वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल, एम.एम. हॉस्पीटल, पीपल्स केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल, डी.डी.एम.हॉस्पीटल शामिल है।
आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान मित्र बनाये जा चुके हैं। निजी चिकित्सालयों में आवश्यक व्यवस्थाओं के समन्वय हेतु 02-02 वॉलंटियर्स द्वारा स्वैच्छा से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उक्त वॉलंटियर्स द्वारा आयुष्मान भारत योजना का मरीजों को लाभ दिलाये जाने तथा चिकित्सालयों में भीड़-भाड न हो इस हेतु संचालकों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
निजी चिकित्सालयों के संचालकों से भी अपेक्षा की गई कि वह संक्रमण की रोकथाम हेतु चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर बेरिकेट लगाकर भीड़-भाड़ को सीमित करें तथा पार्किंग व्यवस्था भी सुचारू रखें, जिससे  अनावश्यक यातायात प्रभावित न हो। चिकित्सालयों में मरीजों के परिजनों के बैठने हेतु टेंट लगाकर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर आवश्यक व्यवस्था कराने तथा कोविड-19 संक्रमित गंभीर मरीजों के परिजनों के लिये पास जारी कर आवश्यकता होने पर पीपीई किट पहनाकर सीमित समय के लिये मुलाकात कराने के लिए कहा गया है। चिकित्सालय में उपचाररत कोविड-19 संक्रमित मरीजों की जानकारी प्रतिदिन जिला कार्यालय एवं नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी चिकित्सालयों में आयुष्मान भारत योजना के बैनर एवं पोस्टर लगाये के भी निर्देश दिए गए हैं।