किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम द्वारा किया जा रहा है सर्वे


शिवपुरी, 14 मई 2021/ किल कोरोना अभियान-3 के तहत प्राथमिक दलों द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में संदिग्ध पाए गए लोगों की द्वितीयक पर्यवेक्षक टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। उन्हें दवा का वितरण किया जा रहा है तथा संदिग्ध मरीजों को कोविड सहायता केंद्र व फीवर क्लिनिक पर जांच के लिए भेजा जा रहा है। आपके घर पहुंचने वाली सर्वे टीम को सहयोग प्रदान करें और सही जानकारी दें ताकि संदिग्ध मरीजों की समय पर जाँच और इलाज शुरू हो सके।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने भी स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और कहा कि दवा वितरण में सहयोग करें। साथ ही लोग दवा ले रहे हैं अथवा नहीं इसकी निगरानी करें। विकासखंड स्तर पर भी एसडीएम द्वारा किल कोरोना सर्वे टीम के साथ बैठक आयोजित की गई और अभियान की समीक्षा करते हुए टीम को घर घर जाकर सर्वे करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इसमें ग्राम स्तर और ब्लॉक स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट समूह से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि सभी एकजुट होकर कोरोना के विरुद्ध जंग को जीत सकें। प्राप्त जानकारी अनुसार शहरी क्षेत्र में 11 कोविड सहायता केंद्र बनाए गए हैं। अभी तक 541 लोगों को दवा किट वितरित की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक लगभग छह लाख जनसंख्या को कवर किया गया है। जिसमें द्वितीयक टीम द्वारा तीन हजार से अधिक संदिग्ध चिन्हित किए हैं। लगभग 800 लोगों को फीवर क्लीनिक पर भेजा गया है और 2 हजार से अधिक लोगों को मेडिकल किट वितरित की गई है।