कोरोना से पीड़ित परिवारों के बच्चों को सुरक्षित रखने हेतु फिट फेसिलिटी सेंटर स्थापित हेल्पलाईन नम्बर जारी


शिवपुरी, 14 मई 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच जिला मुख्यालय पर ऐसे बच्चों के लिये जिनके माता-पिता कोविड संक्रमित होकर अस्पतालों में इलाज करा रहे है या होम आइसोलेशन में है, उनके बच्चों की घर में देखभाल करने वाला कोई नहीं है या माता-पिता की कोविड संक्रमण से मृत्यु हो गई है उनके 18 साल तक के बच्चों को देखभाल एवं संरक्षण उपलब्ध कराने के लिये फिट फेसिलिटी सेंटर बनाये गये।
ऐसे परिवार जिनमें माता-पिता संक्रमित है और परिवारों के साथ रहने वाले बच्चों के सामने संक्रमण का जोखिम अधिक है। छोटे घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी संभव नहीं है। इस प्रकार की परिस्थितियों में बच्चों को संरक्षित रखने के लिये महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र को बालिकाओं हेतु एवं मंगलम संस्था को बालकों के लिए अस्थाई आश्रय स्थल के रूप विकसित किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
संक्रमण से पीड़ित परिवारों के बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है, जिन पर संपर्क कर बच्चों को संरक्षित किया जा सकता है। जारी नम्बरों में महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड लाइन 1098, व्हाट्सएप नंबर 9407896571, जिला बाल संरक्षण अधिकारी 9479879741, सहायक संचालक 7566251281, बाल कल्याण समिति 9109089500, बाल संरक्षण अधिकारी 9425756400 शामिल है।